मेरा
"इस्कॉन प्लेटिनम " --" मेरा "घर "
मित्रो , हम सब अपने खुदके घर को बहोत ही अच्छी तरह रखते
है!-सँभालते है! अच्छी बात है होना ही चाहिए क्योंकि यह हमारा है! यूँही तो पूरा इस्कॉन प्लेटिनम
केम्पस ही हमारा घर है ! हम भी इसे अपना ही समझते है! अब हम उसकी संभाल अपने खुद के घर की तरह करे !और ज्यादा अच्छी तरह से
करे तो कैसा? इसमें फायदा किसका बढ़ेगा? हमारा तो हि सही!
आइए ,अपने इस्कॉन
प्लेटिनम को अच्छा -सबसे अच्छा रखने लिए
कुछ सोंचे |
१. लिफ्ट :
घरसे बाहर निकलते ही हमारी उंगली लिफ्ट के बटन की और जाती है | मालूम नहीं ,सबको कितनी
जल्दी है मगर बहुत तौर पर हमें दो बटन
दबाने की आदत सी पद गई है |
पहली बात ,बिजलीका व्यय होता है| गुजरातीमे कहावत
है- "बून्द बून्द से पूरा सरोवर भरा जाता है " वैसे ही बून्द बून्द
से सरोवर खाली भी तो होता है | " ज़रा सोचो,.एक टावर में दिन
में ऐसा पचास बार हुआ ,तो हमारे पंद्रह टावर का हिसाब लगाओ } आप
तो जानते ही है की आखिर तौर यह हमारा ही नुक्सान है न | हम ऐसा क्यों
करते है? क्या हम हमारी इस छोटी सी बुरी आदत
छोड़ नहीं सकते? कभी कभी हम किसी वजह से दरवाजे बिच अवरोध रखकर
कड़ी रखते है| लिफ्ट ख़राब होने की यह भी एक वजह है |हमें
खुद को तो यह नहीं करना चाहिए,अगर
कपडे वाला,बर्तनवाला,दूध वाला या पेपरवाला,सफाईवाला इसी
तरह करता है तो उसे अवश्य तत्काल रोकना चाहिए| ज़रा सोचो खरे
समय पर ,लिफ्ट खराबी हम बहोत नुकसान पहोचा सकती है | लिफट का कोई भी नुकसान ,हमारा खुद का
नुकसान है |
२. स्वच्छता : हमारे घर के सामने वाला
फॉयर तो हम साफ-सुथरा रखेंगे ही,साथ साथ हमारी सभी खुली जगह अपना कूड़ा
तो नहीं ही डालेंगे | पुरे केम्पस में पर्याप्त कूड़ादानियाँ तो है ही सही | खास करके
बच्चोके अंदर यह आदत हमें अवश्य डालनी ही चाहिए\ सभी खेल मैदान,स्वीमिंग
पल,पुस्तकालय,और सभी जगह हमारे घर की ही तो है|
३. संसाधन ; पंद्रह साल का
पप्पू जंपिंगमे कूदेगा तो क्या होगा?
यद्
रहे, हम सभी इस प्रोपर्टीके मालिक है|कोई भी मालिक
अपनी प्रोपर्टीका नुकसान खुद नहीं करता| हमारे संसाधन को अच्छी तरह से उपयोग
करे,संभल कर-समजदारीके साथ उपयोग
करे.संसाधन का नुकसान हमारा ही नुकसान है|
४. सिक्युरिटी :हम सब सुख-शांतिसे घरमे बैठे है,क्युकी
हमारी सिक्युरिटी सिस्टम अच्छी है|
फिर
भी हम सब इसको और अच्छी बना सकते है|
हमारा
सिक्युरिटी मेन अपनी ड्यूटी अच्छी तरह निभाता ही होगा ,फिर भी जहा
जरुरत हो वहा उसे कहना ,हम सब की जिम्मेदारी बनती है| हमारे मेहमान, कुरियर और दूसरे
वेंडर के बारे में वह आगे से जानकारी नहीं देता है तो जरूर बोलो| प्रेम-भाव के साथ व्यव्हार करके उनमे
अपनी फर्ज के बारे में अच्छी आदते डालनेकी कोशिश हम सब साथ मिलकर करे |
५. पार्किंग: हमारे घरमे कोई दूसरा रहने
आ जाए तो? कैसा अजीब सवाल है ? हमारे इस्कॉन प्लेटिनम में सभी
मेम्बर्स को नियम के तौर अपनी कार के
पार्किंग एलॉट किया गया है| हमारी कार का घर है वह | अगर
कोई दुसरा उसी जगह बैठ जाये तो ? एक बात और भी,हम हमारी
निश्चित जगहके बदले दूसरी जगह पर पार्किंग करते समय यह नहीं सोचते की इसी वजह और
कितने लोग हैरान होंगे| शिस्तपालन जीवन में सब जगह काम आता है| यह
ही तो हमारी पहचान है न !
मित्रो ,सब की ख़ुशी -घर की ख़ुशी ही तो जीवन है|आओ ,
हमारे
इस्कॉन प्लेटिनम को अच्छा रखके हररोज खुशियां मनाये | सब का हर दिन
शुभ हो| दिनेश
मांकड़ , F / ४०२ ,इस्कॉन
प्लेटिनम .
Dineshbhai,very good advise to residents of Iscon Platinum,if we all follow these,our society will be the example to other societies
ReplyDeleteSuper Dineshkumar!!! Together we have to set a branch mark for others to follow!! Nice read ��
ReplyDeleteThanks
Delete